स्टार प्रचारकों की सूची में योगी आदित्यनाथ भी शामिल, अब करेंगे बिहार में चुनाव प्रचार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने स्टार प्रचारक की सूची बनाई है. खबर के मुताबिक, बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है और अब योगी आदित्यनाथ भी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे.

खबर के अनुसार, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरक्ष पीठ के महंत हैं और बिहार की अच्छी खासी जनसंख्या को इस मठ में आस्था है. इस प्रकार माना जाये तो उनका यहाँ की जनता के साथ गुरू और शिष्य का रिश्ता है और जनता योगी आदित्यनाथ से प्रभावित भी हो चुकी हैं. इसलिए उनका नाम स्टार प्रचारक की सूची में डाला गया है.

योगी आदित्यनाथ अपनी पिछली रैलियों में भी जनता से वोट मांगने में सफल रहे हैं. गौरतलब है कि, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स के तहत राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्यस्तरीय पार्टियों के स्टार प्रचारकों की संख्या 30 से ज्यादा नहीं हो सकती और पार्टियों के प्रचार करने के 48 घंटे पूर्व स्टार प्रचारक की सूची निर्वाचन आयोग को देनी होगी.

Share This Article