सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री,बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे यशवंत सिन्हा इस बार बिहार चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाकर क्स्हुनव मैदान में उतरने को तैयार हैं.श्री सिन्हा पटना से आज बिहार के सभी जिलों में जन संवाद रैली के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे. सुबह 09:30 बजे बिहार के जननायक और सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत स्व. जयप्रकाश नारायण को माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद आजादी की बलिवेदी पर चढ़े बिहार के युवाओं को शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आगे बढ़ेंगे. उसके बाद दोपहर १ बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री जहानाबाद में जन संवाद और प्रेस वार्ता करेंगे.
यशवंत सिन्हा का कहना है कि उनके तीसरे मोर्चे का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सरकार के द्वारा स्थापित दमनकारी और शोषणकारी एवं सांप्रदायिक शक्तियों के द्वारा स्थापित जन विरोधी सत्ता को उखाड़ फेंकना है. बिहार की जनता को बिहार में ही जीने का आधार देना और ससम्मान, सामाजिक संरचना में सम्मान देना है. इसके साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि इस धर्मयुद्ध में जो उनके साथ आना चाहते हैं. उनका स्वागत वे खुले दिल से करेंगे. पूर्व मंत्री ने बिहार सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. राज्य की बदतर स्थिति के लिए राजग सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा था कि लगभग 15 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद विकास नहीं हो पाया.
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के इस तीसरे मोर्चा में बिहार के तमाम वैसे नेता शामिल हैं जिन्हें न तो NDA में जगह मिली है और ना ही महागठबंधन में. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी किसी तीसरे विकल्प का ही इंतजार कर रही है. इस मोर्चे में एनडीए और गैर महागठबंधन के कई वैसे नेता शामिल है. जो पार्टी में हाशिए पर चल रहे हैं. जहाँ एक ओर देश में सारा कामकाज और राजनीति भी वर्चुअल हो रहा है, वहीं यशवंत सिन्हा राज्य के हर जिले और बूथ तक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जन संवाद करेंगे.
Comments are closed.