सिटीपोस्टलाईव:कर्नाटक की राजनीति के लिए आज शनिवार का दिन काफी अहम है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का मसला भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुबह साढ़े 10 बजे मामले की सुनवाई शुरू है.कभी भी फैसला आ सकता है. कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी .कोर्ट का फिसला आ गया.वहीँ रहेगें प्रोटेम स्पीकर लेकिन कारवाही की होगी विडियो रिकॉर्डिंग .बीजेपी के एक सांसद ने120 विधायकों के समर्थन का दावा इया है.जोड़तोड़ की राजनीति शुरू है.बीजेपी के नेता कांग्रेस विधायकों से मिल रहे हैं.लेकिन सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार अभी तक बहुमत के लिए जरुरी आंकड़ों का इंतजाम नहीं हो सका है.नहीं हुआ विधायकों का जुगाड़ ,यदुरप्पा अगले कुछ मिन्टों में दे सकते हैं इस्तीफा.
या तीन दिनों से सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ जारी है.कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर के नेता अपने विधायकों को बचाने के लिए उन्हें एक होटल से दुसरे होटल,एक शहर से दुसरे शहर घुमा रहे हैं.गनीमत है कि सुप्रीम कोर्ट ने विश्वास मत हासिल करने के लिए 15 दिनों की जगह आज ही बहुमत साबित करने का आदेश दे दिया है .अब सभी विधायकों को मजबूत सुरक्षा घेरे में विधान सभा पहुंचाने का काम शुरू हो गया है.सूत्रों की माने तो नहीं हुआ विधायकों का जुगाड़ ,यदुरप्पा अगले कुछ मिन्टों में दे सकते हैं इस्तीफा.
श्रीकांत प्रत्यूष का कर्नाटक संकर विशेष आलेख पढ़िए :आज कर्नाटक सरकार के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में .