City Post Live
NEWS 24x7

लोकसभा चुनाव में महिला वोटर रच रही हैं नया इतिहास, वोटिंग में पुरुष पिछड़े

इस चुनाव में बन सकता है इतिहास, पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाएं दे रहीं वोट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लोकसभा चुनाव में महिला वोटर रच रही हैं नया इतिहास, वोटिंग में पुरुष पिछड़े

सिटी पोस्ट लाइव : इस चुनाव में देश को पता चल जाएगा कि भारत की महिलाओं की पसंद कौन नेता है. देश में पहलीबार पुरुषों को महिलाओं ने वोट देने में पीछे छोड़ दिया है. पिछले सत्तर साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब लोकसभा चुनावों में महिलाएं पुरुषों वोटर टर्नआउट के मामले में पीछे छोड़ दिया है. पहले और दूसरे चरण के मतदान से यह शुरुआत हो चुकी है.

राजनीतिक दलों ने महिलाओं को टिकेट देने में भले छोटा दिल दिखाया हो लेकिन वोटिंग टर्नआउट में महिलाए पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं. चुनाव आयोग ने दो चरणों के मतदान के ट्रेंड का आधिकारिक आंकड़ा जारी कर दिया है. पहले चरण में महिलाओं का टर्नआट आधा फीसदी ज्यादा है जबकि दूसरे चरण में यह बढ़त 0.14 फीसदी की है.

वोटिंग टर्नआउट में यह मामूली बढ़त राजनीतिक पहलकदमी के साथ लोकतंत्र में एक बड़े बदलाव का संकेत है. चुनाव आयोग के आंकड़ों की पड़ताल के बाद सिटी पोस्ट लाइव इस नतीजे पर पहुंचा है कि पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से बहुत ज्यादा है. बिहार में महिलाओं ने वोटिंग के मामले में पुरुषों से ज्यादा रुचि दिखाई. पहले चरण में बिहार के चार जिलों में हुए चुनाव में महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से एक फीसदी ज्यादा रहा.

 इसी तरह से उतराखंड में पुरुषों की अपेक्षा पांच फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग किया.दूसरे नंबर पर मेघालय रहा. मेघालय में महिलाओं का टर्नआउट पुरषों से 4.67 फीसदी ज्यादा रहा.पहले चरण में महिलाओं का वोटिंग टर्नआउट 68.53 फीसदी दर्ज किया गया जबकि इसी चरण में पुरुषों का वोटर टर्नआउट 68.02 फीसदी रहा. दूसरे चरण में भी तकरीबन यही स्थिति दर्ज की गई. दूसरे चरण 18 अप्रैल को 12 राज्यों में हुए चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि इन राज्यों में महिलाओं का टर्नआउट 69.21फीसदी रिकॉर्ड किया गया, जबकि पुरुषों का वोटर टर्नआउट 69.07 फीसदी दर्ज किया गया.

पहले चरण के अठारह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में से करीब आधे में महिलाओं का टर्नआउट पुरुषों से ज्यादा रहा. हालांकि महाराष्ट्र, जम्मु कश्मीर, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पुरुष वोटिंग टर्नआउट के मामले में अभी भी आगे रहे.

दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों में हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की. इस चरण में बिहार की महिलाओं सबसे आगे रहीं. बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग में महिलाएं पुरुषों से करीब छह फीसदी ज्यादा वोटिंग की हैं. महिलाओं के ज्यादा वोटिंग टर्नाआट के मामले में मणिपुर दूसरे नंबर पर है जहां महिलाओं का वोटिंग टर्नआउट पुरुषों से चार फीसदी से ज्यादा है. उड़ीसा  में यह अंतरारल दो फीसदी से ज्यादा है.

पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव में महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ और जम्मु कश्मीर जैसे राज्यों महिलाओं वोटिंग टर्नआउट पुरुषों से पीछे रहा.फिलहाल 543 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अभी पांच चरण के मतदान बाकी हैं. पिछले लोकसभा के ट्रेंड को देखें तो महिलाओं और पुरुषों का वोटिंग टर्नआउट के बीच का अंतर धीरे-धीरे कम हुआ है लेकिन शुरुआती रूझानों से लगता है कि 2019 के लोक सभा चुनाव में महिलाएं वोटिंग टर्नआउट के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ देंगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.