बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू, भारी हंगामे के आसार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले इस सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं. लेकिन इस सत्र में विपक्ष द्वारा भारी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. सत्र में विपक्ष के पास सत्ताधारी पार्टी को घेरने के लिए कई मुद्दे हैं. जिसका विपक्ष भरपूर फायदा उठायेगी. बात दें विपक्ष के पास जो सबसे अहम् मुद्दा है वो पटना का जलजमाव, इसके साथ ही बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है.
बताते चलें शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधानपरिषद के सभापति हारूण रसीद ने सदन की कार्यवाही को सूचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक की. गुरुवार को हुई इस बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, राजद के विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह, विधायक अरूण कुमार सिन्हा समेत कई नेता शामिल हुए. सभी ने सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर सहमति जताई.
जाहिर है सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणिक प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी प्रस्तुत की जाएगी. शोक प्रकट करने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी. फिर सोमवार और मंगलवार को राजकीय विधेयक एवं राजकीय कार्य होंगे. इस सत्र में हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी शामिल होंगे. पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने सत्र में शामिल होने की अनुमति दे दी है.