2014 में मोदी के नाम पर, 2019 में प्रधानमंत्री के काम पर मांगेंगे वोट : पवन मिश्रा
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा को कमजोर करके विपक्षी पार्टियां इसका फायदा उठाना चाहती है. 2019 में वह कामयाब नहीं हो पाएंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है कि हर बूथ पर सशक्त कार्यकर्ता रहेंगे और हमारा बूथ सबसे मजबूत होगा और 2019 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. यह बातें जिला भाजपा के प्रवक्ता शह नवनियुक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने उत्तरी ग्रामीण मंडल तिलकपुर शक्ति केंद्र सम्मेलन में कही. उत्तरी मंडल शक्ति केंद्र में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में लग जाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि देश में नहीं विदेश में भी नरेंद्र की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को टक्कर देने वाला कोई दूसरा नेता इस देश में नहीं है. कांग्रेस और राजद परिवारबाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. जिसे इस बार चुनाव में जनता सिरे से से नकार देगी. वहीं शक्ति केंद्र सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा का स्वागत जिला कार्यसमिति सदस्य कन्हैया झा, भाजपा मीडिया प्रभारी पप्पू पांडे सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने किया. बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष कन्हाई मंडल, बांका लोकसभा प्रभारी अनिल ठाकुर, मुरारी पासवान के साथ साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.
भागलपुर से बॉबी मिश्रा की रिपोर्ट