बाढ़ और सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की समीक्षा करेंगे, प्रभारी मंत्री और सचिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सीएम नीतीश ने नई योजना तैयार की है. सीएम नीतीश ने निर्देश जारी कर कहा है कि बाढ़ और सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की समीक्षा प्रभारी मंत्री और सचिव करेंगे. जिसके बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने बिहार के सभी मंत्रियों के आप्त सचिवों को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में इस बात की चर्चा की गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के नाम से लिखे गए इस पत्र में मंत्रियों के आप्त सचिवों को कहा गया है कि वे अपने स्तर से संबंधित मंत्री को मुख्यमंत्री के निर्देश की जानकारी दें.

सभी जिला प्रभारी मंत्रियों को अगले 14 और 15 सितंबर को अपने प्रभार वाले जिले में बाढ़ और सुखाड़ के साथ ही दूसरे प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव की समीक्षा कर संबंधित रिपोर्ट मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में जमा करने  को कहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने अपनी अपनी सुविधा के हिसाब से जिलों के भ्रमण कर जायजा लेने का कार्यक्रम भी तय कर लिया है. बता दें  8 सितंबर को भी बाढ़ सुखाड़ और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं की रिपोर्ट दी गई थी. जिसे सीएम ने खारिज करते हुए फिर से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था.

Share This Article