तेजस्वी को जेडीयू का जवाब-‘चार्टेड प्लेन पर बर्थडे मनावे वाले से ज्यादा अमीर कौन होगा’
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान भी बिहार की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है क्योंकि यहां संकट पर भी सियासत जारी है। जेडीयू और आरजेडी के बीच वार और पलटवार चल रहा है। जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर एक बार फिर करारा पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि-‘यह बीमारी लेकर आए हवाई जहाज वाले और भुगते पैदल चलने वाले, कोरोना लेकर आए पासपोर्ट वाले और कीमत अदा करे बीपीएल राशनकार्ड वाले। अमीरों की शानों-शौकत और बीमारी का हर्जाना बेचारे करोड़ों गरीब लोग भुगत रहे हैं। गरीबों की मदद के लिए क्यों नहीं वो अब आगे आ रहे हैं?’
तेजस्वी के इस हमले का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘अब भाई आपसे ज्यादा अमीर कौन होगा जो अपना जन्मदिन चार्टेड प्लेन पर मनाता है..!! शर्म करो और गरीब-अमीर की राजनीति करना बंद करो.! सरकार, अमीर, गरीब सभी लोगों की मदद कर रही है सिवाय आपके जो बिहार प्रदेश के बाहर रहकर रात के दो बाजे सामने लिखी पंक्ति को पढ़कर घटिया राजनीति करना चाह रहा है।’