21 फ़रवरी को तय होगा कब होंगे बिहार में पंचायत चुनाव?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशियों के सब्र का बाँध टूटता जा रहा है.पिछले दो महीने से वो प्रचार कर रहे हैं लेकिन अभीतक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. सभी प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है.दरअसल, पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हों या EVM से, इसे लेकर भी पेंच फंसा हुआ है. अब पटना हाई कोर्ट में बिहार और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के बीच EVM और बैलेट पेपर को लेकर याचिका दाखिल की गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. अभी तक सात बार इस मामले में सुनवाई हो चुकी है लेकिन कोई चुनाफ़ैसला नही हो पाया है. अगली सुनवाई 21 April को होने वाली है. जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर बिहार के पंचायत  चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो और उनके समर्थकों की निगाहें भी टिकी हुई हैं. 21 अप्रैल को चुनाव ईवीएम से होगा या बैलेट पेपर से इस पर भी निर्णय हो सकता है.

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं, राज्य सरकार के तरफ़ से कोई समस्या नही है, जब भी चुनाव हो हम तैयार हैं, लेकिन आगे जो भी कदम उठाना होगा वो हम हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद ही तय करेंगे. दरअसल पंचायतों की जो वर्तमान में जितने भी कमिटी है उसकी मियाद 15 जून तक ही है. अगर 15 जून से पहले चुनाव नही हुए तो सरकार के सामने कई समस्याएं आ सकती हैं.

Share This Article