सिटीपोस्टलाईव: मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे में बिहार में आंधी-तूफ़ान आने की आशंका है. गौरतलब है कि सोमवार की शाम बिहार के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश से जान-माल दोनों का नुकसान हुआ था, वहीँ ठनका गिरने से बिहार समेत कई इलाकों में लोगों की जान भी जा चुकी है.मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी. जिन जिलों को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में बिहार में आंधी के साथ बारिश और तूफ़ान की भी संभावना है. इसके साथ ही मोतिहारी,सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी में भी बारिश होने की संभावना है. हालांकि सोमवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली थी लेकिन उसके बाद भी उमस वाली गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. ऐसे में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो जरुर मिलेगी.
यह भी पढ़ें – आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी चिदंबरम को मिली दिल्ली हाईकोर्ट से राहत