लंबा हुआ लालू का इंतजार, जमानत की अर्जी पर अब 22 नवंबर को होगी सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइवः जमानत के लिए रांची हाईकोर्ट पर निगाहें टिकाये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इंतजार और लंबा हो गया है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका ांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पायी। अगली सुनवाई अब आगामी 22 नवंबर को होगी. गौरतलब है कि आज की सुनवाई इस लिए भी अहम माना जा रही थी, क्योंकि कल तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. आरजेडी कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद थी कि तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव की घर में एंट्री हो सकती है.
त्योयारों की वजह से कोर्ट बंद होने की वजह से लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिक पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. लालू प्रसाद यादव की तरफ से दिवाली के पहले रांची हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी लेकिन केस मेंशन नहीं होने के कारण लिस्ट में नहीं आ पाया था उसके बाद लंबी छुट्टी की वजह से लालू यादव की जमानत याचिक पर सुनवाई नहीं हो पाई थी.