झारखण्ड की 17 विधानसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग, सारी तैयारियां पूरी

City Post Live

झारखण्ड की 17 विधानसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग, सारी तैयारियां पूरी.

सिटी पोस्ट लाइव :  झारखंड विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस चरण में 17 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. रांची जिले के कुल 5 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें रांची जिले के कांके, खिजरी, हटिया, सिल्ली और रांची की सीट है. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो,मंत्री सीपी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत जनता तय करेगी.

मोरहाबादी के स्ट्रांग रूम से 2000 से भी अधिक बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को आज रवाना किया गया. इन सभी सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ तथा बरकट्ठा में शाम पांच बजे तक मतदान होगा.इस चरण की 17 सीटों में से  सिमरिया और कांके अनुसूचित जाति तथा खिजरी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. 14 सीटें सामान्य कोटि की हैं. इनमें 277 पुरुष और 32 महिला प्रत्याशी हैं. तीसरे चरण में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 31 प्रत्याशी हैं. रांची और कांके में सबसे कम 12-12 प्रत्याशी हैं. बड़कागांव, रामगढ़, खिजरी, रांची और हटिया सीट में सबसे ज्यादा चार-चार महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Share This Article