सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार विधान सभा की दो सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो चूका है.सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधान सभा के उपचुनाव मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा किया है. लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधेगी यह दो नंवबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा.
JDU के नेता नीजर कुमार सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो जनता का दिल जीत ना पाए, वह भी कहते हैं कि हरा देंगे. जो अपने को कर्मों की सजा काट रहे वह भी कहते हैं कि जनता की जनता के जज्बात को हरा देंगे. आश्चर्य होता है इनकी सोच पर और भी तरस आता है इन के हालात पर, कि मेरा बेटा, मेरी बेटी मेरे परिवार के खातिर कितनों का दमन करेंगे.
जदयू ने राजीव कुमार सिंह, राजद ने अरुण कुमार, कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है, ये सभी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से ही आते हैं, जबकि लोजपा ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है. तारापुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 से जदयू चुनाव में जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार के चुनाव में इस सीट को बचाना जदयू के लिए बड़ा चैलेंज है. राजद द्वारा वर्ष 2010 में सीट गंवाने के बाद यह सीट राजद के लिये बहुत महत्वपूर्ण है.