15 अक्टूबर से सुशील मोदी का रोड शो और चुनावी सभा

City Post Live

15 अक्टूबर से सुशील मोदी का रोड शो और चुनावी सभा

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में पांच विधान सभा और एक लोक सभा सीट के लिए होनेवाले उप-चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता प्रचार में जी-जान से जुट गए हैं. तेजस्वी यादव सिवान से चुनावी अभियान का श्री गणेश कर चुके हैं.अब कल से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का तूफानी दौरा शुरू हो रहा है.15 अक्टूबर से 17 अक्तूबर तक सुशील मोदी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियो के पक्ष में रोड शो करेगें और चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे.

सुशील मोदी ने कहा कि उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के सभी घटक दल पूरी तरह से एकजुट हैं.उन्होंने बीजेपी  कार्यकर्ताओं से जी जान लगा कर सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की है.सुशील मोदी 15 अक्तूबर को बेलहर और नाथनगर व 16 को सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा, रोड शो, कार्यकर्ताओं की बैठक करेगें और जनसम्पर्क अभियान चलायेगें. 17 अक्तूबर को मुख्यमंत्री के साथ संयुक्त रूप से दरौंदा, किशनगंज विधानसभा व समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगें.

सुशील मोदी ने उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए और सरकार के विकास कार्यों के साथ है. जनता विपक्ष के किसी बहकावे में आकर भ्रमित होने वाली नहीं है.जनता के पास सबके काम का हिसाब-किताब है.

TAGGED:
Share This Article