VELOCITY gurukul Centre-आइसीएसई में स्टेट टॉपर को किया सम्मानित

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:आइसीएसई के 10वीं की परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्र ऋतिक राज सहित अव्वल आनेवाले सभी छात्रों को अपने साथ लाने की कोचिंग संचालकों के बीच होड़ मच गई है.लेकिन ये छात्र भी कोचिंग संस्थानों के खेल को समझ गए हैं.इन्हें सम्मानित करने के लिए तो सभी कोचिंग संस्थान बे-चैन हैं लेकिन ये छात्र केवल उन्ही कोचिंग संस्थाओं के निमंत्रण को स्वीकार कर रहे हैं,जिनकी छवि ठीक ठाक यानी साफ़ सुथरी है.वेलोसिटी गुरुकुल कोचिंग के निदेशक के  ख़ुशी का ठिकाना  नहीं  था जब इन छात्रों  ने एकबार  के आग्रह पर  ही उनके सम्मान को स्वीकार कर लिया .बिहार का नाम रौशन करनेवाले ईन छात्रों को सम्मानित करने के लिए गुरुवार को वेलोसिटी (velocity gurukul coaching) कोचिंग ने पटना के बेली रोड स्थित एक होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.इस कार्यक्रम वेलोसिटी गुरुकुल कोचिंग सेंटर की तरफ से 12वीं  की परीक्षा में अव्वल आनेवाले छात्र जान्हवी केशरी ,समरीन जाफरी और कौसान्ग्रा  शंकर के साथ साथ ऋतिक राज ,रचित कुमार.आयुष दीप और आदर्श किशोर को सम्मानित किया गया. मौके पर वेलोसिटी गुरुकुल कोचिंग संस्थान  के निदेशक निखिल कुमार सिंह ने  कहा कि ईन छात्रों ने बिहार का नाम रौशन किया है इसलिए उन्हें उनके कोचिंग की तरफ से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा देने का फैसला लिया गया है.velocity Gurukul coaching के निदेशक निखिल ने कहा कि उनकी इच्छा यहीं रही है कि बिहार के छात्र बिहार में रहकर ही स्तरीय शिक्षा प्राप्त करें .इसी उदेश्य से उन्होंने पटना के बोरिंग रोड में एक ऐसा कोचिंग सेंटर स्थापित किया है ,जिसमे देश के कई चुनिन्दा शिक्षक मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद हैं.

Share This Article