मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव का किया उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर के किला समेत वीर कुंवर सिंह ग्राम, दुलौर,जगदीशपुर में सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन किया| यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगी| कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री राजकुमार सिंह, मंत्री विनोद कुमार सिंह एवं मंत्री जय कुमार सिंह मौजूद थे| आज सुबह शिवपुर घाट से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा जगदीशपुर किले तक गई, जहां मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उसका स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री ने जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण किया। इसके साथ ही वीर कुंवर सिंह संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। उसके बाद किला मैदान जगदीशपुर में झंडोत्तोलन तथा वीर कुंवर सिंह ग्राम में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया।

Share This Article