वीर कुंवर सिंह ने देश की शान के लिए अंतिम समय तक संघर्ष किया-राजनाथ सिंह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह वियोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने देश की शान के लिए अंतिम समय तक संघर्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1857 के संग्राम को जिसने धार दिया था उस वीर का नाम कुंवर सिंह है। लोग कहते है कि अपनी जमींदारी को बचाने के लिए लड़ रहे थे लेकिन वो सिर्फ जगदीशपुर के लिए नही लड़े, वो देश के लिए लड़े थे। उन्होंने अंतिम सांस भी संघर्ष करते हुए ली। वो आर्थिक रूप से जूझते रहे फिर भी उन्होंने अपनी रियासत के किसानों पर कोई कर नहीं लगाया था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कि विजयोत्सव के माध्यम से अपील किया कि कुछ ताकते हैं जो देश को कमजोर करना चाहती है। ये देश को तोड़ना चाहते हैं। भारत की एकता और अखण्डता को तार-तार करना चाहते है। जिनको गुलाम बनाना है वो बनें, लेकिन हम स्वाभिमानी भारत के लोग है। जो समाज स्वाभिमानी नहीं है वो लंबे समय तक जिंदा नही रह सकता है।

Share This Article