सड़क पर दौड़ती कार बन गई आग का गोला,चालाक गड़े छोड़ हो गया फरार

City Post Live

चलती कार आग की गोला नजर आने लगी.चलती कार में लगी आग की लपटें बहुत भयानक थीं.लोगों को तो पहले समझ में ही नहीं आया कि एक सही सलामत दौड़ती कर अचानक आग के गोले में कैसे तब्दील हो गई.

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार के वैशाली जिले  पटेढा जयराम गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब गुरुवार को एक चलती कार आग की गोला नजर आने लगी.चलती कार में लगी आग की लपटें बहुत भयानक थीं.लोगों को तो पहले समझ में ही नहीं आया कि एक सही सलामत दौड़ती कर अचानक आग के गोले में कैसे तब्दील हो गई.गनीमत थी ड्राईवर गाडी से कूदकर भागने में कामयाब रहा.उसकी जान बच गई. इस भीषण हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पहुँच गए लेकिन आग पर काबू पाना उनके वश की बात नहीं थी.फिर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया तबतक गाडी जक्लर ख़ाक हो चुकी थी. घटना बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढा जयराम गांव के पास घटी. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कार किसकी है और उसमें आग कैसे लगी. कार में आग लगी ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम उस रास्ते से गुजर रहे थे तो देखा कि लाल रंग की टाटा इंडिका कार बीच सड़क पर जल रही है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास जाने की हिम्मत नहीं हुई.

सूचना मिलते ही बेलसर थानाध्यक्ष विष्णुदेव दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.फिर दमकल ने मौके पर पहुंचकर जलती आग पर काबू पाया.थानाध्यक्ष ने बताया कि नंबर प्लेट की मदद से कार मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कार में आग कैसे लगी और ड्राइवर मौके से क्यों भाग गया ?

Share This Article