सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई दर्दनाक हादसे पर योगी आदित्यनाथ का बुरी तरह घिर गये हैं| इसी कड़ी में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है| तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को UP का नया हिटलरबाज बताते हुए कहा कि यह है “AC वाले बाबा”| कुशीनगर रेल दुर्घटना में मारे गए बच्चों के मां-बाप को उंगली दिखाकर धमकाते हुए बोल रहा है “नौटंकी बंद करो”, हद है बाबा जी कितना नीचे गिरेंगे.
तेज प्रताप ने कहा कि मोदी जी ने यह किसको CM बना दिया है, जिसको दीन दया नाम की चीज भी नहीं बची है|” वहीं यूपी के बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने इसी ख़बर से जुड़ी दूसरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि योगी जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जयकार किये जाने पर नाराजगी जतायी थी तथा वो कार्यकर्ताओं को फटकार लगा रहे थे, घटना में घायल बच्चों के माँ- बाप को नहीँ|