राजद के रवैये से नाराज हैं उपेन्द्र कुशवाहा! पटना में पार्टी नेताओं के साथ बना रहे 2020 का प्लान

City Post Live - Desk

राजद के रवैये से नाराज हैं उपेन्द्र कुशवाहा! पटना में पार्टी नेताओं के साथ बना रहे 2020 का प्लान

सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के अस्तित्व पर संकट नजर आ रहा है। यह सस्पेंस बना हुआ है कि महागठबंधन में आरजेडी के सहयोगी रालोसपा, वीआईपी, ‘हम’ और कांग्रेस जैसे दल आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या फिर अलग राह लेंगे? महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की सहयोगियों की मांग को आरजेडी बेहद हल्के में ले रही है जिससे सहयोगी नाराज हैं। आरजेडी के रवैये से नाराज रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज पटना में पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुला ली है।

जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ-साथ प्रकोष्ठओं के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में इस बात पर चर्चा हो रही है कि महागठबंधन और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी किस दिशा में आगे बढ़ा जाये.माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ वक्त से आरजेडी और खास तौर पर उसके नेता तेजस्वी यादव के रवैया से आहत है.

उपेंद्र कुशवाहा सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी के साथ कई दफे सार्वजनिक तौर पर यह मांग कर चुके हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए. लेकिन आरजेडी ने कुशवाहा सहित अन्य सहयोगी दलों की इस मांग का नोटिस तक नहीं लिया है. तेजस्वी यादव के सहयोगी दल परेशान हैं. कुशवाहा को अब यह डर भी सताने लगा है कि अगर यही हाल रहा तो विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान पेच फंस जायेगा.

Share This Article