केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, कहा – “सवा शेर न बने”

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सवा शेर बनने की कोशिश न करें। अश्विनी चौबे का यह बयान उस प्रतिक्रिया पर है जिसमें  जिसमे राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी संसद में चुप रहते है और अगर मुझे संसद में 15 मिनट बोलने का समय दिया जाएं तो मोदी भी मेरे सामने नहीं टिक पाएंगे। अश्विनी चौबे ने कहा गांधी लोकसभा में क्यों गूंगे रहते हैं। क्या उनके बयानों में कोई तथ्य रहता है। केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, राहुल जी सोचते हैं कि अपना वंशवाद चलता रहे। वह संविधान की खिल्ली न उड़ाएं। मोदी जी शेर हैं और उनके सामने सवा शेर बनने की कोशिश न करें। इसके साथ ही चौबे ने कहा कि अगली बार भी पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश के अंदर एक सशक्त और मजबूत एनडीए सरकार दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत से बनेगी।

Share This Article