सिटी पोस्ट लाइव :यूके-इंडिया वीक क़ॉन्क्लेव हुआ शुरु,दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते. वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए इंडिया आईएनसी की एक्शन-पैक ‘यूके-इंडिया वीक’ कार्यक्रम आज से शुरू हो गयी. 18 से 22 जून से होने वाले यूके-इंडिया वीक में ब्रिटेन की जानी-मानी हस्तियां भारत के साथियों से उच्च-स्तरीय मुलाक़ात करेंगे. यूके-इंडिया वीक का सोमवार 18 जून को सांसद लियाम फॉक्स, आरटी सांसद एमिली थॉर्नबेरी और डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल के राज्य सचिव आरटी सांसद मैट हैंकॉक द्वारा उद्घाटन किया जाएगा.
गौरतलब है कि यूके-इंडिया वीक (18-22 जून 2018) का उद्घाटन कार्यक्रम आज से शुरू होने जा रहा है जिसमें यूके और भारत के बीच मजबूत पार्टनरशिप का जश्न मनाने और दोनों वैश्विक शक्तियों के भविष्य में आपसी सम्बन्धों को बढ़ाने की दिशा में कई कार्यक्रम आयोजित हुये। यूके-इंडिया वीक में इंडिया आईएनसी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम और परिचर्चाएं (संगोष्ठी) होंगी, साथ ही इसमें 5वां वार्षिक यूके-इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव भी शामिल है, जो कि ब्रेक्सिट ब्रिटेन और वैश्विक भारत के बीच रणनीतिक भागीदारी को बढ़ाने और बदलाव के तरीकों की पहचान करने में मुख्य भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत