सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में जहरीले भोजन खाने से आज सुबह दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना नालंदा के गोलापुर गाँव की है जहाँ विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी वहीँ एक बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
ख़बरों के मुताबिक़ गोलापुर निवासी छोटे प्रसाद अपने घर में बच्चों के साथ बैठ कर खाना खा रहे थे तभी बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिवार वालों ने बच्चों को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में इलाज़ के लिए भर्ती कराया लेकिन तब तक निशा कुमारी (5 वर्ष) शंकर कुमार (3 वर्ष) मौत हो गयी थी, जबकि एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह किसी की साजिश थी या खाने में किसी तरह की मिलावट के कारण यह घटना हुई. फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.