सिटीपोस्टलाईव:राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर है.पहलीबार यहाँ के कॉर्डियोथोरासिक विभाग के डाक्टरों ने एक बेहद ब्रेन की नस से 300 ग्राम का ट्यूमर निकाला है.ट्यूमर गले के ऊपरी भाग के दाहिने हिस्से में था. ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है. .डाक्टरों का कहना है कि इस तरह का जटिल ऑपरेशन सूबे में पहली बार हुआ है.
आइजीआइएमएस के कॉर्डियोथोरासिक विभाग के हेड डॉ. शील अवनीश ने बताया कि ट्यूमर दिमाग के आंतरिक भाग में स्थित होने जैसी समस्या लाखों में एक होती है .छोटी-सी चूक मरीज को हमेशा के लिए लकवा का शिकार बना सकता है. चार घंटे तक ऑपरेशन चला.मरीज बिलकुल स्वस्थ है फिर भी लगातार उसके ऊपर डॉक्टरों की टीम नजर रख हुए है.कई बीमारी अनुवांशिक होती हैं और इस मरीज के साथ भी ऐसा हीहुआ है. मरीज के पिता को भी यही बीमारी है.पहलीबार सूबे में इस तरह का ऑपरेशन हुआ है और अब जल्द पिता का भी ऑपरेशन कर दिया जाएगा.