सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में एक बार फिर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एंट्री हो गयी है. वहीं नेताओं के बीच जुबानी वार लगातार जारी है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला है. सुशील मोदी ने लगातार ट्विटर हैंडल के जरिये 5 ट्वीट करके राजद पर निशाना साधा है.
दरअसल, सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव की तुलना ट्रम्प से कर दी है और कहा कि, “राजद के युवराज का अगर वश चलता तो ट्रंप की तरह उत्पात मचाते”. इस ट्वीट के जरिये सुशील मोदी ने साफ़ कह दिया कि यदि तेजस्वी यादव का बस चलता तो वे भी ट्रम्प की तरह अपने समर्थकों को उकसाते और विधानमंडल पर हमला करवा देते.
राजद के युवराज का अगर वश चलता तो ट्रंप की तरह उत्पात मचाते… pic.twitter.com/Lx3U8umzAw
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 10, 2021
इसके साथ ही सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट के जरिये कहा कि, यदि उनका वश चलता, तो ईवीएम से “लालू का जिन्न” न निकलने पर वे लाठी में तेल पिलाने वाले अपने समर्थकों को उकसा कर ट्रम्प के समान विधानमंडल भवन पर उत्पात मचा सकते थे.
यदि उनका वश चलता, तो ईवीएम से "लालू का जिन्न" न निकलने पर वे लाठी में तेल पिलाने वाले अपने समर्थकों को उकसा कर ट्रम्प के समान विधानमंडल भवन पर उत्पात मचा सकते थे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2021
वहीं सुशील मोदी ने यह भी कहा कि, नया साल मनाकर बिहार लौटे राजद के राजकुमार को न जनादेश पर विश्वास है, न चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर. वे विपक्ष में बैठने को तैयार नहीं इसलिए बार-बार मध्यावधि चुनाव का हौव्वा खड़ा कर रहे हैं. बता दें कि, राजद ने मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर दी है. जिसके बाद जदयू और राजद के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं.
नया साल मनाकर बिहार लौटे राजद के राजकुमार को न जनादेश पर विश्वास है, न चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर।
वे विपक्ष में बैठने को तैयार नहीं इसलिए बार-बार मध्यावधि चुनाव का हौव्वा खड़ा कर रहे हैं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2021