बांका में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और बाइक में टक्कर, तीन की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :बांका में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और बाइक में टक्कर, तीन की मौत. बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और बाइक में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की  मौत हो गई वहीँ तीसरे युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.

ख़बरों के मुताबिक़  ट्रक और बाइक दोनों विपरीत दिशा से आ रहे थे और दोनों की गति तेज थी, तभी बाइक ट्रक से टकरा गई और उसपर सवार तीनों युवक दूर जा गिरे जिसमें से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान 36 वर्षीय सुरेन्द्र झा, 30 वर्षीय शंकर झा एवं 27 वर्षीय दयानंद के रूप में की गयी है,सभी मृतक कुडरो गांव बौंसी के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें – पूरे देश में मन रहा ईद आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Share This Article