आज से JDU के हो गए पुराने कांग्रेसी रामजतन सिन्हा, CM ने कहा- ये साधारण बात नहीं
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा आज जदयू में शामिल हो गए. पटना के बापू सभागार में जेडीयू की ओर से मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें रामजतन सिन्हा जेडीयू में शामिल हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. नीतीश कुमार ने कहा कि रामजतन सिन्हा साधारण व्यक्ति नहीं हैं. उनका JDU में आना भी साधारण घटना नहीं है. उन्होंने कहा कि रामजतन सिन्हा एक जानेमाने नेता हैं. उनका JDU के साथ आने का फैसला बहुत अहम्अ है.
गौरतलब है कि अशोक चौधरी के बाद वे हाल के दिनों में जेडीयू ज्वाइन करने वाले दूसरे बड़े कांग्रेसी नेता हैं जो बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रामजतन सिन्हा ने 29 जनवरी को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 12 फरवरी को जदयू में शामिल होने की घोषणा कर दी थी.बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजतन सिन्हा ने कांग्रेस पर उनकी अहमियत नहीं समझने और पिछले कई चुनावों में मौका नहीं देने का आरोप लगाया है.लम्बे समय तक कांग्रेस के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले राम जतन सिन्हा मखदूमपुर से चार बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर अनदेखी करने का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजतन सिन्हा ने 2015 बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का साथ छोड़ जहानाबाद के कुर्था विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.हालांकि इस चुनाव में उन्हें बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। पिछले दिनों सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस को नहीं छोड़ रहे बल्कि कांग्रेस ने उन्हंे छोड़ दिया है। लंबे वक्त तक पार्टी के लिए संघर्ष करने के बावजूद उन्हें कई बार टिकट से वंचित कर दिया गया।