सिटी पोस्ट लाइव : आज का दिन बिहार के लिए बहुत अहम् है.आज बड़े पैमाने पर दल बदल होनेवाला है.आज नीतीश कुमार की कैबिनेट से बर्खास्त मंत्री श्याम रजक RJD में शामिल होगें वहीँ दूसरी तरफ RJD से निष्काषित तीन विधायक आज JDU का दामन थामेगें.गौरतलब है कि कल देर शाम नीतीश कुमार ने श्याम रजक को अपनी पार्टी और मंत्रिम्नादल से बाहर कर दिया था.इसके पहले RJD ने अपने तीन बागी विधायकों प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को आरजेडी ने निष्कासित कर दिया था.ये सभी विधायक के आज जेडीयू में शामिल हो जाएंगे.
JDU के प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव इन विधायकों को सदस्यता देंगे. एक बेहद छोटे कार्यक्रम में इन विधायकों की एंट्री रखी गई है. विजेंद्र यादव आज दोपहर बाद 3 बजे प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. जेडीयू में शामिल होने के बाद तीनों विधायकों की मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी होगी.इन तीनों विधायकों की जेडीयू में एंट्री के बाद यह तय माना जा रहा है कि इन्हें पार्टी विधानसभा का अगला टिकट देगी.
प्रेमा चौधरी – पातेपुर, महेश्वर यादव – गायघाट और फराज फातमी – केवटी से विधायक हैं. फराज फातमी के पिता अली अशरफ फातमी जब जेडीयू में शामिल हुए थे उसी वक्त से पर आज का आरजेडी से बाहर जाना तय हो गया था. प्रेमा चौधरी लगातार नीतीश सरकार की नीतियों का बखान कर रही थीं. महेश्वर यादव की आरजेडी और लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव की आलोचना सर्वजनिक तौर पर कर रहे थे. आरजेडी ने इन सभी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों मैं शामिल रहने का दोषी पाते हुए निष्कासित किया है.श्याम रजक जो लम्बे समय से नाराज चल रहे थे आज विधान सभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपनेवाले थे.लेकिन उसके पहले ही JDU ने उन्हें निष्काषित कर दिया और नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.आज ये भी RJD में शामिल हो जायेगें.