सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रदेश कांग्रेस का “ बिहार क्रान्ति वर्चुअल महासम्मेलन” की शुरूआत आज 7 सितम्बर से पश्चिम चम्पारण से होगी. सोमवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे से पश्चिम चम्पारण जिला के वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा नौतन, चनपटिया, बेतिया एवं सिकटा विधान सभा क्षेत्र तथा 2 बजे से पूर्वी चम्पारण के गोविन्दगंज, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, चिरैया विधान सभा क्षेत्र में बिहार क्रान्ति महासम्मेलन की शुरूआत होगी. प्रथम चरण में उत्तरी बिहार के 19 जिलों के 84 विधान सभा क्षेत्रों में क्रमबद्ध तरीके से लगातार सितम्बर तक महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में दक्षिणी बिहार के 19 जिलों के अन्तर्गत पड़ने वाले विधान सभा क्षेत्रों का रोड मैप तैयार कर लिया गया है.
बिहार क्रांति महासम्मेलन के लिए तीन मंच बनाया गया है. एक मंच दल्ली में होगा. जहाँ से बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, सचिव प्रभारी अजय कपूर एवं बीरेन्द्र सिंह राठौर एवं स्टार प्रचारक के तौर पर स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय, सांसद राजबब्बर, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुस्मिता देव सम्बोधित करेंगे.
प्रमुख मंच बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में है, जहाँ से प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानन्द सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गण एवं चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, संगठन प्रभारी ब्रजेश पाण्डेय, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, छात्र संगठन एवं कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे.जिला मंच से जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं जिला के कुछ वरिष्ठ नेतागण बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.