Video-अंग्रेजी बीट पर देशी लुक में थिरकें तेजप्रताप, देखें आज शादी की अजब-गजब तैयारियां

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अब बस कुछ घंटों की ही देर है, उसके बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों एक दुसरे से बंधन में बांध जायेंगे. ऐसे में ख़ुशी का इजहार कैसे किया जाता है ये आप तेजप्रताप का यह विडिओ देखकर लगा सकते हैं. जिसमे तेज ने माथे पर बिल्कुल देशी अवतार में गमछा बांध रखा है और छोटे भाई तेजस्वी के साथ जमकर विदेशी बीट पर ठुमके लगा रहे हैं.

वहीं एक दूसरा विडियो वायरल हुआ है जिसमें तेजप्रताप की मां राबड़ी, भाई, बहन और बहनोई मशहूर गाने तू लगावेलू जब लिपिस्टक पर नाच रहे हैं. कल ही तेजप्रताप की हल्दी कलश, मड़वा और मटकोर की रस्म हुई जिसमें परिवार के अलावा भी कई लोग मौजूद थे. रस्मों के बाद परिवार के लोगों ने जमकर कमर हिलाए.

वैसे तो लालू के दीवाने पूरी दुनिया में हैं लेकिन ये पहला मौका है जब लालू के चाहने वाले उनके लाल की बाराती में शामिल होंगे. कुछ तेजप्रताप के भी भक्त हैं जो उन्हें भगवन शिव के रूप में देखना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज राबड़ी आवास के बाहर देखने को मिला. लालू के एक चाहने वाले ने साईकिल से बारात करने का फैसला किया है. जो हाजीपुर से साईकिल चला कर पहुंचा है.

वहीं दूसरा नजारा राबड़ी आवास के बहार लगे बड़े से होर्डिंग का है. जिसमें तेजप्रताप के भक्तों ने उन्हें साक्षात् महाशिव बना दिया है. वहीं साथ कड़ी ऐश्वर्या मां पार्वती के रूप में खड़ी हैं. वैसे ये कोई नई बात नहीं, पहले भी तेज के भक्तों ने उन्हें कृष्ण और पता नहीं किन रूपों में दिखाया है. लेकिन भगवान शिव के रूप में पहली बार. हालांकि इससे हिन्दू धर्म के लोगों की आस्था जुडी है पर राजनीतिक गलियारे के चमचों को आस्था से क्या लेना देना.

साथ ही इन सब की रौनक बढ़ाने के लिए झारखंड के लोहरदगा जिला से बैंठ बाजा बुलाया गया है. बिल्कुल पारंपरिक भेष-भूषा में ये बैंड वाले मस्त होकर बजाने में लगे हैं, और हो भी क्यों न रोज-रोज शादियां थोड़े न होती है. शादी हो भी रही है तो किसी छोटे मोटे नहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की.

अब थोड़ा रुख करते हैं राबड़ी आवास में फैली पकवानों की सुगंध की ओर, जहां दूर-दूर तक बस लजीज खाने की खुसबू फैली है. अगर इन खानों का मजा ना है तो आपकी लीवर मजबूत होनी चाहिए, क्योंकि आज की दावत में कई प्रकार के  व्यंजन शामिल हैं, जिनमें बिहार की मशहूर लिट्टी चोखा, अमृतसरी कुल्चा, आगरा का पराठा, कानपुर की इमरती, आलू परवल का दम, कश्मीरी दाल, वेज बिरियानी, मीठा दही बाड़ा, नान, मिस्सी रोटी शामिल है.

https://youtu.be/rJNdiEMtfxk

लेकिन जनाब ये डिश यहीं ख़त्म नहीं होती, यदि आपका पेट मजबूत है तो आप पंजाबी कुल्चा, पंजाबी छोला, दाल मखनी, पुरी, पुलाव ,दाल अरहर, वेज कोफ्ता, कड़ाही पनीर, जीरा राइस,  तंदूरी रोटी, नान, गुलाब जामुन, आलू की टिक्की चाट, गोलगप्पा, सॉफ्ट ड्रिंक्स और आईसक्रीम का भी मजा ले सकते हैं.

Share This Article