छपरा में बोलेरो ट्रक की टक्कर से महिला समेत तीन लोगों की मौत

City Post Live - Desk

 सिटीपोस्टलाइव: बिहार के छपरा में बोलेरो और ट्रक की टक्कर से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई| घटना शनिवार रात करीब 11 बजे  सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर दाउदपुर और एकमा के बीच भोला ढाला के पास हुई| ख़बरों के मुताबिक़ तीनो मृतक एक ही परिवार के हैं| मृतकों की हचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के टेटीहा टोला निवासी शिवनाथ सिंह, विद्यार्थी सिंह व महिला जानकी देवी के रूप में की गयी है| जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार से आ रही बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चालक व महिला समेत सभी तीनो लोग की मौत हो गई| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है|

Share This Article