सिटी पोस्ट लाईव : गोपालगंज के एक कंप्यूटर केंद्र में बीती रात आग लगने से हजारों की सम्पति जलकर खाक हो गयी. घटना गोपालगंज थाना मीरगंज का है जहाँ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा संचालित कंप्यूटर केंद्र में अचानक आग लग गयी. हालांकि आग की सुचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गयी और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.
खबरों के मुताबिक़ मीरगंज के केनरा बैंक की शाखा के समीप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेंटर में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीँ केंद्र के सेण्टर मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है. उन्होंने बताया कि, उन्हें सूचना मिली की केंद्र में आग लग गयी है, जिसके बाद वो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. इस अगलगी से कंप्यूटर, कई यूपीएस सिस्टम, एसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन और जरूरी कागजात जल गये हैं. वहीँ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच कर घटना की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें – पटना सिटी में गैस सिलिंडर गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान