मुसीबतों से घिरा है लालू परिवार, इस बार भी छठ पूजा नहीं कर रहीं राबडी देवी

City Post Live

मुसीबतों से घिरा है लालू परिवार, इस बार भी छठ पूजा नहीं कर रहीं राबडी देवी

सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था के महा-पर्व छठ पूजा को देश विदेश में मशहूर करनेवाली लालू राबडी देबी की जोड़ी इस साल भी छठ पूजा नहीं कर पा रही है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते हुए भी राबडी देबी हर साल छठ पूजा करती थीं. लेकिन जब से लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हुए हैं, राबडी देबी छठ पूजा नहीं कर पा रही हैं. इस साल उनके पति आरजेडी सुप्रीमो रांची जेल में हैं. रांची रिम्स में उनका ईलाज चल रहा है. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का पत्नी ऐश्वर्या रे के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. चारों तरफ से दुखों से घिरा लालू परिवार राबडी देबी की आस्था पर भारी पड़ रहा है.

आज से नहाय-खाय के साथ छठ व्रत का चार दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान शुरू हो चूका है.लेकिन राबडी देबी के द्वारा छठ पूजा नहीं किये जाने की वजह से राबडी देबी के आवास में सन्नाटा पसरा है. लगातार दूसरे साल भी लालू-राबड़ी के घर पर छठ पूजा नहीं हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस साल छठ पूजा नहीं कर पाने का कारण व्यक्तिगत बता रही हैं.लेकिन सबको पता है कि पारिवारिक संकट की वजह से वो छठ पूजा नहीं कर पा रही हैं.

राबड़ी देवी के घर होने वाला छठ पर्व हर साल सुर्खियों में रहता था. लेकिन कई तरह की मुश्किलों से जूझ रहे लालू-राबड़ी के घर इस बार भी सन्नाटा पसरा रहेगा. लालू यादव के जेल में रहने के कारण पिछले साल (2018) भी राबड़ी देवी ने छठ पूजा नहीं की थी. इस बार भी वो जेल में हैं. जबकि उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी पिछले कुछ दिनों से पटना से बाहर हैं. राबड़ी देवी की सेहत भी ठीक नहीं रह रही है.

राबड़ी देवी सूर्य उपासना के पर्व छठ को बड़े विधि-विधान के साथ करती रही हैं. पिछली बार राबड़ी आवास पर वर्ष 2017 में छठ पूजा की गई थी. तक परिवार के मुखिया और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी परिवार के साथ थे. वर्ष 2017 में 25 अक्टूबर को घर के अंदर बने कुंड पर राबड़ी देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया था. सबसे पहले लालू यादव ने खुद अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया था.

Share This Article