यमुना जल बंटवारा मामला में SC ने दिया यह निर्देश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट ने यमुना जल बंटवारे मामले में दिल्ली और हरियाणा के मुख्य सचिवों को बैठक करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए| दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे एक बैठक का आयोजन करें और केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव के साथ बैठकर इस समस्या का हल निकालें। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सचिवों ने आज शाम को ही मीटिंग करने को कहा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में आज हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिव पेश हुए। दिल्ली की तरफ में कोर्ट में कहा गया कि हरियाणा सरकार से अनुरोध करने के बाद भी पूरा पानी  दिल्ली को नहीं दिया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

Share This Article