सिटी पोस्ट लाइव :लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रांची में बवाल मचा दिया.अपने समर्थकों के लिए विधान सभा चुनाव का टिकेट मांगने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ रांची पहुंचे तेजप्रताप यादव खबरिया चैनलों की सुर्खियाँ बन गए.तेजप्रताप यादव के सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुँचने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. उनके समर्थक बेकाबू हो गए .सड़क जाम हो गया तो स्थानीय लोगों के साथ उनके समर्थकों की भिडंत भी हो गई. सड़क पर काफी देर तक बवाल मचा रहा.
जब तेज प्रताप यादव अपने पिता से मिलनी रांची पहुंचे थे. तेजप्रताप के काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल थीं. जिसके कारण सड़क की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस सड़क जाम में आम लोगों को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. जाम के दौरान राजद कार्यकर्ता एक व्यक्ति से भिड़ गए. उस शख्स के ऊपर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उसने लालू प्रसाद यादव के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है.
आरजेडी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गाड़ी के काफिले के कारण जान लगा हुआ था. जब कार्यकर्ता जाम हटाने की कोशिश में जुटे हुए थे. इस दौरान वह व्यक्ति कुछ बोलने लगा. आरोप है कि शख्स गाड़ी में रखे डंडे को निकाल कर लहराने लगा. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर आरजेडी कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
गौरतलब है राजद विधायक तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने के लिए देर रात रांची पहुंचे थे. उनके काफिले में दर्जनों गाड़ियां शामिल थीं. जाहिर सी बात है कि उनके काफिले से सड़क जाम होना संभव था. पुलिस की ओर से जाम को हटाने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. जैसे ही तेजप्रताप का काफिला वहां पहुंचा लोगों की मुश्किल खड़ी हो गई.