बीजेपी में सितारों की एंट्री का सिलसिला जारी है, आज दलेर मेंहदी भी शामिल हो गये
सिटी पोस्ट लाइवः भारतीय जनता पार्टी में बाॅलीवुड कलाकारों की एंट्री का सिलसिला जारी है। ऐसे कलाकारों की फेहरिस्त लंबी हो चली है जिन्होंने हाल हीं में भाजपा ज्वाईन की है। सनी देओल, निरूहुआ, रवि किशन, के बाद आज दलेर मेंहदी भी बीजेपी में शामिल हो गये। मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ली.उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चैक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन और पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे.
कुछ दिन पहले ही हंसराज हंस भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट भी मिल गया. बता दें कि दलेर मेहंदी, हंसराज हंस के समधी हैं. मेहंदी की बेटी की शादी हंस के बेटे से हुई है.आपको मालूम हो की इससे पहले फिल्म अभिनेता सनी देओल की राजनीति में एंट्री हो गई है. पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतारा है.