सिटीपोस्टलाईव:मनेर थाना क्षेत्र के प्रेमटोला में सोमवार रात अज्ञात चोर एक घर में घुसे और लगभग साढ़े छह लाख के गहने समेत साढ़े चार लाख रुपये नकदी चुरा ले गए.सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दिया है.पुलिस के अनुसार प्रेमटोला के निवासी पप्पू राय अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के अपने कमरों को बंद कर कारोबार के सिलसिले में उत्तर प्रदेश गए थे. रात में घर के पिछले हिस्से से उनके घर में चोर घुस गए और घर के सदस्य जिन कमरों में सो रहे थे ,उसे बाहर से बंद कर दिया. फिर पप्पू के कमरों का दरवाजा तोड़ने के बाद उसमें रखे अलमारी, बक्से, अटैची तोड़ कर सबकुछ चुरा ले गए.
घर के मालिक पप्पू के बेटे के अनुसार ट्रक खरीदने हेतु साढ़े चार लाख रुपये उन्होंने रखा था .चोर उस पैसे को भी ले गए. इनके साथ ही चोर लगभग साढे़ छह लाख के गहने चुरा कर ले गए. घर में मौजूद लोग जब सुबह उठे तब अपने को कमरे में बंद पाया. इसके बाद पड़ोसियों ने आकर घर खोला तब पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है.