पांच साल से बंद बहालियों को भरने का कार्य तेजी से चल रहा है: हेमंत सोरेन

City Post Live

पांच साल से बंद बहालियों को भरने का कार्य तेजी से चल रहा है: हेमंत सोरेन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को विश्वास दिलाया है कि पिछले पांच साल से बंद बहालियों को भरने का कार्य पूरी तरह से चल रहा है। हेमंत सोरेन ने यह भी विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि – ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि पहले की तरह सरकार के गुणगान की जगह आज मीडिया जनता के सरोकार के मुद्दे पूरी तन्मयता से उठा रहे है, यह बदलाव स्वागत योग्य है।  उन्होंने कहा कि जल्द ही सारे रिक्त पदों को भर लिया जाएगा।

गौरतलब हे कि राज्य के विभिन्न विभागों में 4,73,112 पद स्वीकृत है, जिनके विरूद्ध 1,92,035 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत है, जिससे यह पता चलता है कि आधे से अधिक पद विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े है। वहीं जेपीएससी और जेएसएससी में भी करीब 15 हजार नियुक्तियां लंबित है। झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला गया है, लेकिन कहीं नियोजन नीति, तो कहीं नियमावली का पेंच, तो कहीं गड़बड़ियों के कारण मामला हाईकोर्ट में लंबित है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

Share This Article