चमकी बुखारः पीड़ित परिवार से मिलने मुजफ्फरपुर जायेगे तेजस्वी-तेजप्रताप!
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की तादात बढती ही जा रही हैं. तो वही लोकसभा चुनाव करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव गायब थे. चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगभग 200 के करीब होने के बाद भी ना तो तेजस्वी का कोई ट्वीट आया और ना ही ओ पीड़ित परिवार वाले का हाल जानने गए. बच्चों की मौत पर भी तेजस्वी यादव का अज्ञातवास खत्म नहीं हुआ। विपक्ष और सहयोगी लगातार तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते रहे हैं सवाल वाजिब भी हैं क्योंकि तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में सरकार पर विपक्षी हमले की धार कुंद पड़ गयी है। तेजस्वी यादव को लेकर यह खबर है कि वे विधानमंडल सत्र के मानसूत्र सत्र में भाग लेने के लिए पटना पहुंचने वाले हैं हांलाकि वे अब तक सदन नहीं पहुंचे हैं विधानमंडल की कार्यवाही शुरू हो गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि तेजस्वी और तेजप्रताप मुजफ्फरपुर भी जाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव के दोनों बेटे एईएस या चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने के लिए मुजफ्फरपुर जाएंगे जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव के साथ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी मुजफ्फरपुर जायेगे.. विधानमंडल के सत्र में भाग लेने के बाद दोनों भाई पटना से एक साथ मुजफ्फरपुर जाएंगे और मुजफ्फरपुर के उन अस्पतालों का दौरा करेगे, जहा चमकी बुखार से पीड़ित बच्चें इलाजरत हैं.
हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में विपक्ष की कमान राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव ने संभाली थी, लेकिन लोगों ने तेजस्वी की गैरहाजिरी को लेकर काफी सवाल खड़े किए थे. हालांकि राजद की तरफ से उनके पार्टी के कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर गए थे. लेकिन लोगों ने तेजस्वी की गैरमौजूदगी को लेकर भी सवाल खड़े किए थे.