दारोगा जी को रंगीन मिजाजी पड़ी मंहगी, ठुमका लगाने और रिवाल्वर लहराने पर हुए सस्पेंड

City Post Live - Desk

दारोगा जी को रंगीन मिजाजी पड़ी मंहगी, ठुमका लगाने और रिवाल्वर लहराने पर हुए सस्पेंड

सिटी पोस्ट लाइवः कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है लेकिन कई बार यही शौक बड़ी आफत बन जाती है। शौक के चक्कर में कई बार आदमी इतना बुरा फंसता है कि पूछिए हीं मत। बिहार के मुजफ्फरपुर के एक दारोगा जी ऐसे हीं अपने शौक की वजह से बुरे फंसे हैं। दरअसल एसएसपी मनोज कुमार ने जैतपुर ओपी में तैनात दारोगा शैलेन्द्र सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है। एसएसपी ने दारोगा शैलेन्द्र सिंह के नशे में धुत्त होकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने और खुलेआम सर्विस रिवाल्वर लहराने का वीडियों वायरल होने पर स्वतरू संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।

वहीं उन्होंने पूरे मामले का जांच का आदेश दिया है। इस मामले की जांच एसडीपीओ सरैया को सौंपी गई है। बता दें कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में बार बालाओं के स्टेज शो में शराब कारोबारीयों के संग बर्दी में ठुमके लगाते और सरकारी हथियार लहराते नशे में टल्ली एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। यह वीडियो सरैया थाना के जैतपुर ओपी में तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह का है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान एक शराब कारोबारी के घर के समीप हुए रंगारंग कार्यक्रम में शराब कारोबारी के साथ शराब के नशे में टल्ली होकर सब इंस्पेक्टर ने हाथों में अपना सरकारी हथियार लहरा कर झूम रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मंच गया था। बाद में हकीकत सामने आने के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने इस मामले तत्काल यह कार्रवाई की है।

Share This Article