सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है| पिछले कुछ दिनों से चल रहे कर्नाटक विवाद में सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है| कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई करते हुए शनिवार को शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है| इस मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सीकरी ने कहा कि बीजेपी ने तो पूर्ण बहुमत की बात कही थी। लेकिन, कांग्रेस-जेडीएस ने तो पूर्ण बहुमत की चिट्ठी दी थी। ऐसे में किस आधार पर बीएस येदियुरप्पा को न्यौता दिया गया? जिसके बाद सरकार की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने जवाब दिया कि ये राज्यपाल का विवेक है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार बनाना नंबर का खेल है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराएं। सुझाव देते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट कराएं।
आपको बता दें कि इस से पहले राज्यपाल ने येदुरप्पा को 15 दिन का वक्त बहुमत साबित करने के लिए दिए थे जिसके खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था जिस पर कोर्ट ने कहा कि इस विवाद का व्यवहारिक हल ही एकमात्र उपाय है इसलिए उन्होंने भाजपा के वकील से कहा है कि वो या तो कल शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करें या फिर कोर्ट येदुरप्पा के शपथ ग्रहण की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई शुरू करेगा।