ट्रांसपोटर की हत्या पर तेजस्वी का तंज-‘बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल के दिनों में हत्याओं की वारदात से बिहार दहला है और हर हत्या के साथ सरकार की परेशानी भी बढ़ी है। बिहार की विपक्षी पार्टियां खासकर प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद सरकार पर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर खासा हमलावर रही है। वैशाली में व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के बाद भी बिहार में हत्याओं का सिलसिला नहीं रूका है। खेमका की हत्या के बाद अगले दिन मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक ठेकेदार की हत्या कर दी और आज सुबह वैशाली में ही ट्रांसपोटर को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। ट्रांसपोटर की हत्या के बाद एक बार फिर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
बिहार के वैशाली में एक और बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या।
बिहार में बहार है
गोलियों की बौछार है
अपराधियों का लहर है
व्यापारियों पर क़हर है
क्योंकि नीतीशे कुमार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 26, 2018
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है। अपने ट्वीट ने तेजस्वी ने लिखा कि ‘बिहार के वैशाली में एक और बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या। बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों का लहर है, व्यापारियों पर कहर है, क्योंकि नीतीशे कुमार है।’ बहरहाल बिहार में हत्या की वारदातों से सुशासन पर लगातार सवाल उठ रहें और धीरे-धीरे यह भरोसा भी डोलने लगा है बिहार में सुशासन है।