हम नहीं सुधरेंगे, नियम और निर्देशों की हम उड़ाएंगे धज्जियां, युवा पीढ़ी के संस्कारों को लग रहा हैं घुन्न
सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : कुछ चीजें आचरण, संचित संपदा, संस्कार, विरासत, मनोवृति और खुद पर नियंत्रण से संभव होती हैं। जैसे ट्रैफिक नियम का सीधा संबंध दिल और दिमाग से होता है। जो आपका आचरण बन जाता है। हम तस्वीर के माध्यम से युवा पीढ़ी के भटकाव और उनके मनमौजीपन की कलई खोल रहे हैं। सहरसा शहर के बीचोबीच अवस्थित सहरसा के बेहतरीन संजय पार्क में दो युवक ऐसी जगह बैठे हुए हैं, जहां यह लिखा हुआ है कि इस जगह पर बैठना मना है।
बहुतों को यह बात छोटी लगे लेकिन सिटी पोस्ट लाइव के लिए यह बेहद गंभीर मसला है ।आपके आचरण और आपके जीवन मूल्यों का स्खलन आपके व्यवहार से होता है। छोटी-छोटी चीजों से भी सीखने की जरूरत होती है लेकिन आप छोटी-छोटी गलती करते-करते एक दिन बड़े गुनहगार बन जाते हैं। हमारी इस खबर का मकसद है कि पारिवारिक, सामाजिक, संवैधानिक, न्यायिक और सरकारी निर्देशों का पालन जरूरी है। सरकार के किसी अभियान को तभी सफलता मिल सकती है, जब हमसभी जागरूक होकर उसका पालन करें। लेकिन समाज आज किसी भी अच्छे मुद्दे पर वर्ष में एकबार किसी दिवस के मौके पर अपने-अपने विचार फेंकने के लिए जमा होते हैं।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.