सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के नए सत्र की शुरुआत 19 फ़रवरी से होने वाली है. इससे पहले आज सीएम नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान मीडिया के द्वारा सवाल किये जाने पर नीतीश कुमार का कहना है कि, नए सत्र की तैयारी पूरी कर ली गयी है और यह सत्र भी पहले के तरह ही होगी. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सदस्यों को मास्क एवं सेनेटाइजर के प्रयोग करने की सलाह भी दी.
बता दें कि, राज्यपाल कोटे से विधान परिषद 12 खाली सीटों का मनोनयन होना है. जिसको लेकर हर किसी की निगाहें टिकी है. वहीं हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपनी सीट की मांग को नीतीश कुमार के सामने रख दिया है. 12 खाली सीटों के सवाल पर नीतीश कुमार का कहना है कि, हम चाहते है कि जल्दी हो यह काम, लेकिन सब कुछ मेरे हाथ मे नहीं.
इसके साथ ही नीतीश कुमार से कन्हैया कुमार के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी सवाल किया गया. जिसपर उनका कहना था कि, इसमें राजनीति की कोई बात नहीं, यह मुलाकात क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुई थी. वहीं आरक्षण के सवाल पर कहा कि, इस बारे में मेरी कोई भी जानकारी नहीं है. बिहार में पहले से ही आरक्षण की व्यवस्था थी और हम चाहते है कि, केंद्र में भी ऐसी ही व्यवस्था हो.