सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जातिगत जनगणना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, आइल लेकर कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान जातिगत जनगणना को लेकर चर्चाएं की गयी. इस बीच इसे लेकर भाजपा एमएलसी का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, भाजपा एमएलसी दिलीप जायसवाल ने इसे राजनीतिक दुकानदारी बताया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और एमएलसी दिलीप जायसवाल पूर्णिया पहुंचे थे. इस दौरान ही दिलीप जायसवाल ने जातीय जनगणना को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, सरकार आरक्षण का कोटा बढ़ा नहीं रही है जबकि आरक्षण में कई जातियों को शामिल कर दिया गया है. रोटी उतनी ही जबकि खाने वाले काफी बढ़ गये हैं. एक ही नाव पर कितने लोगों को सरकार सवार करेगी.
इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना को राजनीतिक दुकानदारी बताते हुए कहा कि, आनेवाले दिनों में जब जनता पूछेगी तब सरकार के गाल पर बड़ा तमाचा पड़ेगा. यह भी कहा कि, बिहार में आरक्षण का स्ट्रक्चर ही बदल गया है. आरक्षण का कोटा बढ़ा नहीं है लेकिन, उसमें रोज नई-नई जातियों को शामिल किया जा रहा है, ऐसे में कल जनता खुद सरकार से यह सवाल पूछेगी तब सरकार के गाल पर बड़ा तमाचा पड़ेगा.
Comments are closed.