झारखंड के आदिवासियों के लिए सरकार ने कई उल्लेखनीय कार्य किया है: सुखदेव भगत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा नेता व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के लिए सरकार ने कई उल्लेखनीय कार्य किया है। रघुवर सरकार आदिवासियों की हितैषी रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई गई है, जो विगत 14 सालों की गैर भाजपाई सरकारों ने नहीं की। भगत ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति तो सबने की, पर उनके लिए किसी ने नहीं सोचा। सिर्फ और सिर्फ भाजपा की रघुवर सरकार ने आदिवासियों के उत्थान की बात की और उनके लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए महज 4000 करोड़ रुपये की राशि का बजट निर्धारित किया गया था, जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने बढ़ाकर 6900 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया। यही नही, आदिवासी समाज के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में संग्रहालय का निर्माण कराया गया, ताकि आगे की पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति राज्य आयोग का भी गठन कर आदिवासी समाज को सम्मान देने का काम रघुवर सरकार ने किया है। वर्षों से चल रही आदिवासी मंत्रालय के गठन की मांग को भाजपा की अटल सरकार ने पूरा किया। वहीं आदिवासी समाज के प्रमुख जैसे मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान आदि के लिए सम्मान राशि 1000 से 3000 तक की गई है। इसके अलावा संथालियों के लुगू बुरु मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया।