आग ने बरपाया कहर, 13 बकरियाँ सहित लाखो की सम्पति खाक

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: बगहा दो प्रखंड क्षेत्र के नौरंगिया गांव में अचानक लगी आग से तेरह बकरियां सहित लाखो रुपये की सम्पति अग्नि में जलकर खाक हो गई। ख़बरों के अनुसार रामायण चौधरी के घर से आग की लपेटे देख ग्रामीण हैरान    रह गए।इस से पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते,तब तक आग उनके पुरे घर में लग गई थी| स्थानीय ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक रामायण चौधरी के एक मात्र जीने का सहारा तेरह बकरियां अग्नि के भेंट चढ़ चुकी थी। वही पीड़ित रामायण की बात माने तो घर मे रखे अन्न,वस्त्र सहित हजारो रुपये के जेवरात भी इस आग में जलकर राख हो गये| आग लगने का सपष्ट कारण का पता नही चल पाया है, फिर भी कुछ ग्रामीणों का कहना है कि पीड़िता के घर मे जलती ढ़िबरी से ही आग लगी है।

Share This Article