देश मजबूर और रिमोट से चलनेवाला नहीं, मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री चाहता हैः मोदी

City Post Live

देश मजबूर और रिमोट से चलनेवाला नहीं, मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री चाहता हैः मोदी

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अस्थिर सरकार नहीं चाहता, बल्कि स्थिर, स्‍थायी और मजबूत सरकार चाहता है। देश मजबूर और रिमोट से चलनेवाला प्रधानमंत्री नहीं चाहता। एक मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री चाहता है। विपक्ष के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन 21वीं सदी के नौजवानों को पता है कि देश को एक ही परिवार ने लूटा है। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में ही विपक्षी गठबंधन के महामिलावटी हाथ-पैर लड़खड़ा रहे हैं। पीएम मोदी सोमवार को झारखंड के चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में एक चुनावी सभा मेंं कहा कि यहां (झारखंड) के कोयला खदानों की कैसे बंदरबांट चलती थी, ये आप सभी ने अनुभव किया है। भारत के इतिहास का सबसे बड़ा काेयला घोटाला कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ। एक ऐसा मुख्‍यमंत्री कांग्रेस और उसके महामिलावटियों ने दिया जिसका एक मात्र लक्ष्‍य घोटाला करना था। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के 70 साल के सारे अन्‍यायों को खत्‍म कर देने का दावा नहीं करता, लेकिन उस अन्‍याय को बहुत कम करने में जरूर सफल हुआ हूं। पांच वर्ष पहले झारखंड की चर्चा कोयला घोटाले, राजनीतिक अस्थिरता और नक्‍सली हमलों के लिए होती थी, लेकिन आज झारखंड की चर्चा गांव-गांव में महिला सशक्‍तीकरण, सखी मंडलों और सशक्‍त होती हमारी बहनों के सामर्थ्‍य के लिए हो रही है।
भाजपा सरकार ने हमेशा आदिवासी समुदाय के हित में काम किया
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा की सरकार ने हमेशा से आदिवासी समुदाय के हित में काम किया है। जिन साथियों को पक्का घर मिला है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं । जिन परिवारों को बिजली मिली है, वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए, पूरा देश आज कह रहा है कि फिर एक बार… मोदी सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन बहनों को गैस के कनेक्शन मिले हैं, वो हमें आशीर्वाद दे रही हैं। जिन बहनों के घर में शौचालय बने हैं, वो भी हमें आशीर्वाद दे रही हैं। इसलिए देश भ्रम वाली सरकार नहीं चाहता, भरोसे वाली सरकार चाहता है। देश दर्जनभर भ्रष्टाचारी, वंशवादियों के हाथ में अपना भविष्य सौंपना नहीं चाहता, बल्कि एक स्पष्ट नेतृत्व चाहता है।
कांग्रेस ने कोड़ा को सीएम बनाकर खूब लूटाः रघुवर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस ने जेएमएम आरजेडी के साथ मिलकर निर्दलीय मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बना कर खूब लूटा। मुख्‍यमंत्री के भाषण के बीच ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रधानमंत्री को भाषण के लिए आमंत्रित किया गया।

Share This Article