सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो चूका है.बजट से पहले विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस के विधायक BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल से इस्तीफा की मांग को लेकर हंगामा किया. कांग्रेस और माले बेल में आकर प्रदर्शन किया.RJD ने रोजगार के नाम प्रदर्शन किया.बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद सोमवार को 2 बजे विधान मंडल में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे. तारकिशोर प्रसाद का यह दूसरा बजट होगा.इस साल बजट आकार 2.32 लाख करोड़ के आसपास होगा जो पिछले साल से लगभग 12 से 15 हजार करोड़ अधिक हो सकता है.
बजट सत्र के दूसरे दिन आज सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.बिहार विधान परिषद में प्रेमचंद्र मिश्रा ने सवाल किया कि मधुबनी जिला अंतर्गत नागदाह- बलाइन ग्राम में मुख्यमंत्री पुलिया के निर्माण में हुई गड़बड़ियों को लेकर विभाग ने उच्च स्तरीय जांच समिति से जांच कराई थी. इस मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई थी. अब तक इसमें क्या कार्रवाई हुई? पूछा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?
रामचंद्र पूर्वे और रामबली सिंह के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीएससी पास स्टूडेंट मिट्टी जांच के लिए लैबोरेट्री खोलते हैं तो सरकार उन्हें 500000 का अनुदान देगी. उन्होंने बताया कि 3,33,000 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है और 2,73,000 मिट्टी नमूनों की जांच की गई है और एडवाइजरी दी गई .अनुसूचित प्रश्न के तहत राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे और रामबली सिंह ने मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने की मांग की.विपक्ष के हंगामेदार विरोध के बीच सदन स्थगित हो गई. BJP विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विशेषाधिकार हनन के मामले पर DGP बाहर मीडिया में जिस तरह से बयान देते हैं वाह मर्यादा तोड़ने वाला है. उन्होंने DGP के बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठाया है. विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के साथ DGP और पुलिस की बदसलूकी मामले पर सत्ता-विपक्ष एक साथ नजर आ रहा है.
विपक्ष की मांग के बीच विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई इसमें सभी दल के प्रतिनिधि शामिल हुए और सर्वसम्मति से संविधान के तहत शांति से चर्चा आयोजित करने पर सहमति बनी. विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के बाद बताया कि लखीसराय मे विधानसभा अध्यक्ष की अवेहलना मामले पर राज्य के DGP और गृह सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा. वहां के DSP को वहां से हटाने पर भी सहमति बनी. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को विशेषाधिकार कमेटी को भेजा जाएगा। इसके अलावा दोपहर 1 बजे के बाद हरिभूषण ठाकुर और अख्तरल ईमान के साथ अलग से चर्चा की जाएगी.
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार पर जोर होगा. रोजगार के लिए सरकार उद्यमिता विकास पर फोकस करेगी. शिक्षा,स्वास्थ्य, नगर विकास एवं आवास और कृषि विभाग का बजट बढ़ने की उम्मीद है.सरकार ने राज्य में शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया है, वहीं 90 हजार से अधिक शिक्षकों का नियोजन भी हो रहा है. हर खेत को पानी जैसी महत्वाकांक्षी योजना, गांवों में सोलर लाइट जैसी स्कीम बजट का आकर्षण बनेगी.इस बार बजट में सैलरी,पेंशन,लोन व ब्याज भुगतान (स्थापना व प्रतिबद्ध व्यय) आदि पर होने वाला खर्च 1.17 लाख करोड़ से बढ़कर 1.29 लाख करोड़ के करीब हो सकता है. विभिन्न योजनाओं पर होने वाला खर्च (स्कीम मद) भी थोड़ा-बहुत बढ़ सकता है.केंद्रीय बजट में केंद्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी 82138 करोड़ निर्धारित की गई है। यह चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित राशि से करीब पांच हजार करोड़ अधिक है. इससे कोरोनाकाल में राज्य सरकार को अपने राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई होगी.