बिहार इंटर परीक्षाफल से उबले परीक्षार्थी, दिनभर सड़कों पर काटा बवाल, प्रतियोगी परीक्षा में पास लेकिन इंटर में फेल, 50 और 35 नम्बर के प्रश्नों के जबाब में आये जीरो नम्बर, कई परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने के भी हैं आंकड़े, बार कोडिंग ने किया बड़ा मजाक, सहरसा की कई जगहों पर छात्रों ने सड़क जाम कर की आगजनी,यातायात को किया बाधित, दिनभर सड़कों पर फूटा छात्रों का गुस्सा.
सिटी पोस्ट लाइव, सहरसा : बीते बृहस्पतिवार को बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों ने बहुतों छात्र–छात्राओं को निराश किया है। जिन छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाई है, वे इंटर में फेल हैं। हद तो यह है कि बहुतों छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अनुपस्थित भी दिखाया गया है। हद बात तो यह है बहुतों विषय में इन छात्र-छात्राओं को शून्य अंक हैं।बिहार बोर्ड की धांधली और काली करतूत से आजीज छात्रों ने आज सहरसा के विभिन्य चौक-चौराहे पर जमकर बबाल काटा। खासकर के शंकर चौक, महावीर चौक और रिफ्यूजी चौक पर आगजनी कर दिनभर यातायात को बाधित रखा।छात्रों की एक ही मांग है कि उनकी कांपियों का फिर से मूल्यांकन हो,नहीं तो आगे वे उग्र से उग्र आंदोलन करेंगे। सदर एसडीओ शम्भू नाथ झा और मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर ने उग्र छात्रों को गंभीरता से समझाया और उनकी मांगों से सरकार को त्वरित गति से अवगत कराकर उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। बड़ी मुश्किल से छात्र राजी हुए।लेकिन इतना तो तय है कि अगर कांपियों का मूल्यांकन फिर से नहीं हुआ, तो बिहार के सभी जिले एक साथ जल उठेंगे।अब सरकार की बड़ी जबाबदेही बनती है कि वह तुरन्त संज्ञान लेकर कारवाई कड़े। जाहिर तौर पर बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट